Connect with us

Brahma Kumaris tosham

Janmashtami 2019 @ Tosham

Published

on

Brahma Kumaris tosham

Yogic Kheti & Jal Sarkshan @ Tosham

Published

on

By

 

 

Continue Reading

Brahma Kumaris tosham

Rakhi 2019 @ Tosham

Published

on

By

 

रक्षा बंधन के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी निगरानी समिति के अध्यक्ष रविन्द्र बापोड़ा को राखी बांधते हुए शाखा प्रभारी बी के मंजू बहन |

Continue Reading

Brahma Kumaris tosham

Mera Bharat Swarnim Bharat @ Tosham (Haryana)

Published

on

By

मेरा भारत – स्वर्णिम भारत अभियान पहुंचा तोशाम

प्रजापिता ब्रह्माकुमरीज़  ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन के अन्तर्गत यूथ विंग कि ओर से चलाया गया ‘मेरा भारत- स्वर्णिम भारत’ अखिल भारतीय बस प्रदर्शनी यात्रा नामक अभियान मंगलवार सुबह तोशाम पहुंचा। गांव खानक में सरपंच रमेश कुमार और ग्राम वासियों द्वारा अभियान यात्रियों का स्वागत किया गया।

तोशाम सेवा केंद्र पर अभियान का संस्था की ओर से विधिवत तरीके से अभियान का स्वागत किया गया और साथ – साथ बस यात्रा के 2 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटा गया |

इसके बाद अभियान यात्रियों ने अपने आप को 4 टीमों में बांट कर शहर में कुल 10 कार्यक्रम में  सेवाएं दी जिसमें आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तोशाम,मेगा माइंड वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तोशाम,कैप्टन हाई स्कूल तोशाम,योगेश बाल विद्या मंदिर झांवरी,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खानक,नवोदया विद्यालय देवराला,मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तोशाम,राजकीय माध्यमिक स्कूल खरकड़ी सोहन,उप सेवाकेंद्र ब्रह्मा कुमारीज कैरू,कन्या महाविद्यालय कैरू आदि शामिल हैं। जहां पर अलग अलग विषयों पर सेमिनार और बस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिससे लगभग 1400 विद्यार्थी और 600 लोगों ने लाभ लिया।

अंत में शाम को पंचायत घर में एक पब्लिक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें बीजेपी प्रदेश सचिव भ्राता मुकेश गौड़,रिटायर्ड कर्नल अत्तर सिंह पंघाल,हरियाणा योग प्राकृतिक चिकत्सालय भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मदन मानव ,प्रधान व्यापार मंडल तोशाम भ्राता जोगेंद्र मलिक ने मुख्य तौर पर शिरकत की और अभियान यात्रियों,यात्रा प्रबंधक ब्रह्माकुमार कमल भाई, यात्रा इंचार्ज  ब्रह्मकुमारी कंचन बहन जी, तोशाम केंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी मंजू बहन जी और लगभग 400 लोगों ने कैंडल लाइटिंग कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

जन सभा को संबोधित करते हुए बी.के.संतोष भाई हैदराबाद ने अभियान का लक्ष्य और उद्देश्य बताया,बी.के. सपना बहन ने राजयोग मैडिटेशन कराया और बी.के. भारती  बहन जी ने तनाव मुक्त जीवन के टिप्स दिए । कार्यक्रम की मेजबानी बी. के. सुनीता ने की। अगली सुबह बस यात्रा चरखी दादरी के लिए रवाना हुई |

Continue Reading

Brahma Kumaris Tosham